बारिश के बाद पानी निकासी का किया जाए उचित प्रबंध- उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा

सुफ़यान सैफ / मेवात टाइम्स नेटवर्क


संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

-मच्छरों से बचने के प्रति जिलावसी बनें जागरूक
-खाली स्थानों, टायरों व अन्य सामान में जमा न होने दें पानी
नूंह, 27 अगस्त
उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने कहा कि जिला में हो रही लगातार बारिश की वजह से अगर कहीं जलभराव की स्थिति बन गई है, तो उसका तुरंत समाधान किया जाए तथा पानी निकासी का उचित प्रबंध हो, ताकि लोगों को कोई दिक्कत न हो।
उपायुक्त मंगलवार को अपने कार्यालय में एसडीएम व अन्य जिला प्रशासन के संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक में उन्हें दिशा-निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि बारिश जैसी स्थिति में किसी गांव, शहरी क्षेत्र या फिर स्कूल आदि में पानी जमा हो गया है, तो उस जमा पानी की निकासी की तुरंत व्यवस्था की जाए। इसी प्रकार जलभराव वाले क्षेत्रों में पानी में तेल आदि भी डाला जाए, ताकि मच्छर आदि पनपने का खतरा कम हो सके। रास्तों, गलियों में जमा पानी की उचित निकासी जरूर की जाए।
उपायुक्त ने कहा कि बारिश के मौसम में लोगों को भी जागरूक रहना चाहिए। इस मौसम में अपने घरों में कहीं भी पानी जमा न होने दें। खाली टायर व अन्य सामान जिसमें पानी भर गया है, उन्हें खाली अवश्य कर दें। कूलर आदि के पानी को बार-बार बदलते रहें। पशुओं को बाहर न छोड़े, उन्हें भी मच्छरदानी आदि से कवर रखें। छोटे बच्चों आदि को भी मच्छरों से बचाकर रखें, ताकि डेंगू, मलेरिया आदि बीमारियों से बचाव संभव हो सके। इस अवसर पर एसडीएम फिरोजपुर झिरका डा. चिनार चहल, एसडीएम नूंह प्रदीप अहलावत, एसडीएम पुन्हाना संजय कुमार, नगराधीश अशोक कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।                                                                                                                                                   फोटो

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *