नूंह, 4 अक्टूबर- जिला निर्वाचन अधिकारी धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए तैयार की गई जिला मतदाता सूची में कुल 6 लाख 62 हजार 138 मतदाता हैं, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 3 लाख 56 हजार 882 व महिला मतदाताओं की संख्या 3 लाख 5 हजार 238 व ट्रांसटेंडर मतदाताओं की संख्या 18 है। नूंह विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 8 हजार 240 है, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या एक लाख 11 हजार 709 व महिला मतदाताओं की संख्या 96 हजार 516 व ट्रांसटेंडर मतदाताओं की संख्या 15 है। फिरोजपुर झिरका विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 47 हजार 450 है, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या एक लाख 33 हजार 37 व महिला मतदाताओं की संख्या एक लाख 14 हजार 412 व ट्रांसटेंडर मतदाता की संख्या एक है। इसी प्रकार पुन्हाना विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 6 हजार 448 है, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या एक लाख 12 हजार 136 व महिला मतदाताओं की संख्या 94 हजार 310 व ट्रांसटेंडर मतदाताओं की संख्या दो है।
जिला के कुल 6.62 लाख मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग- जिला निर्वाचन अधिकारी धीरेंद्र खड़गटा
सुफ़यान सैफ / मेवात टाइम्स नेटवर्क
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि तीनों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 655 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसमें 28 गांवों व एक शहरी क्षेत्र की 38 लोकेशन पर कुल 79 बूथों को क्रिटिकल श्रेणी में रखा गया है, जिसमें नूंह विधानसभा क्षेत्र में 9 गांवों व एक शहरी क्षेत्र में 14 लोकेशन पर कुल 33 बूथों क्रिटिकल बनाए गए हैं। फिरोजपुर झिरका में 10 गांवों की 11 लोकेशन पर 20 बूथों को तथा पुन्हाना विधानसभा क्षेत्र में 9 गांवों की 13 लोकेशन पर 26 बूथों को क्र्रिटिकल श्रेणी में रखा गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने की अपील-लोकतंत्र के पर्व में प्रत्येक मतदाता करे भागीदारी
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि कल 5 अक्टूबर को हरियाणा विधानसभा का चुनाव है। प्रत्येक चुनाव लोकतंत्र के पर्व के रूप में मनाया जाता है। इस लोकतंत्र के पर्व पर सभी मतदाताओं का दायित्व बनता है कि वे अपने घरों से निकलकर मतदान केंद्रों पर जरूर पहुंचे और अपने मताधिकार का उपयोग करें। एक जागरूक मतदाता इस पर्व को धूमधाम से मनाता है और खुद भी अपना वोट डालता है और आसपास व जान पहचान के लोगों को भी वोट डालने के प्रति प्रेरित करता है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिला के सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे कल होने वाले चुनाव में अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें।