मेवात टाइम्स ब्यूरो
नूंह, हरियाणा, 18 दिसंबर 2024: संपर्क फाउंडेशन ने आज नूंह में “टीचर ट्रॉफी अवार्ड” समारोह का आयोजन किया, जिसमें शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले शिक्षकों और स्कूलों को सम्मानित किया गया। यह आयोजन फाउंडेशन के “संपर्क टीवी” और “संपर्क स्मार्ट शाला” कार्यक्रम के अंतर्गत किया गया। इस समारोह का मुख्य उद्देश्य “फाउंडेशनल लिटरेसी और न्यूमेरसी” (FLN) के अंतर्गत शिक्षा को बढ़ावा देना था।
कार्यक्रम में जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने अपनी उपस्थिति से इसे गरिमा प्रदान की। मुख्य अतिथियों में श्री प्रदीप सिंह मलिक, आईएएस (एडीसी नूंह), श्री परमजीत चाहल (डीईओ, नूंह), श्रीमती कुसुम मलिक (डिस्ट्रिक्ट FLN कोऑर्डिनेटर) और सभी ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर्स (BEOs) शामिल थे।
शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार को प्रोत्साहित करने और शिक्षकों की मेहनत को पहचानने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। श्री प्रदीप सिंह मलिक, आईएएस, ने दो घंटे तक कार्यक्रम में हिस्सा लिया और शिक्षकों को आधुनिक तकनीकी संसाधनों जैसे संपर्क टीवी और स्मार्ट शाला ऐप के उपयोग के लिए प्रेरित किया। उन्होंने संपर्क टीवी और स्मार्ट शाला ऐप का नियमित उपयोग सुनिश्चित करने की सलाह दी और इसकी मॉनिटरिंग मासिक रूप से करने का आश्वासन दिया। श्रीमती कुसुम मलिक ने FLN के उद्देश्यों और उपलब्धियों को विस्तार से प्रस्तुत किया। शिक्षकों और स्कूलों को उनके योगदान के लिए ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में टीचर ट्रॉफी अवार्ड, टॉप स्कूल अवार्ड और ऑफिशियल्स ट्रॉफी अवार्ड जैसी श्रेणियों में पुरस्कार वितरित किए गए। इस आयोजन ने शिक्षकों के योगदान को औपचारिक रूप से मान्यता दी, शिक्षा को रोचक और सरल बनाने हेतु नवीन प्रयोगों को बढ़ावा दिया, और “एजुकेशन डेवलपमेंट कमिटी” में संपर्क फाउंडेशन के प्रतिनिधि को शामिल किया।
कार्यक्रम के अंत में श्री परमजीत चाहल (डीईओ, नूंह) ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए संपर्क टीम और जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया। उन्होंने संपर्क टीवी और स्मार्ट शाला कार्यक्रम को जिले में और व्यापक रूप से लागू करने का आश्वासन दिया।
यह आयोजन संपर्क फाउंडेशन के नवाचारों और शिक्षकों की अद्भुत मेहनत का प्रतीक था, जो FLN के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगा। संपर्क फाउंडेशन न केवल शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने का कार्य कर रहा है, बल्कि नई तकनीकों के माध्यम से शिक्षा को और सुलभ बना रहा है।
कार्यक्रम के जिला समन्वयकों में प्रवीण कुमार यादव (SPARK नूंह) और सुजॉय विश्वास (जोनल मैनेजर) ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।