
मंचासीन विधायक मामन खान व अन्य
✍️ सूफ़यान सैफ़ / मेवात टाइम्स ब्यूरो
📍 फ़िरोज़पुर झिरका / नगीना, नूंह : नूंह जिले में आयोजित नशा मुक्त मेवात कबड्डी लीग का समापन रविवार देर रात फाइनल मुकाबले के साथ हुआ। फाइनल में टांई-धौज की टीम संयुक्त विजेता बनी, जबकि नखरौला और ढूढोली की टीमों ने संयुक्त उपविजेता का स्थान हासिल किया।
समापन कार्यक्रम में फिरोजपुर झिरका के विधायक चौधरी मामन खान मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने खिलाड़ियों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई और खेलों के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि “जीवन में खेलों को अपनाकर न केवल लंबी उम्र पाई जा सकती है, बल्कि यह युवाओं को गलत रास्तों से भी बचाता है।”
कार्यक्रम का आयोजन मेवात आरटीआई मंच, मौजी फाउंडेशन, जिला प्रशासन और खेल विभाग नूंह के सहयोग से किया गया था। पांच दिवसीय इस टूर्नामेंट में आसपास के दर्जनों गांवों से आए हजारों दर्शकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
विधायक मामन खान ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से न केवल कबड्डी जैसे पारंपरिक खेल को बढ़ावा मिलता है, बल्कि समाज में नशे के खिलाफ जागरूकता भी फैलती है। उन्होंने विजेता टीम को ₹31,000 और उपविजेता टीम को ₹21,000 की राशि से सम्मानित किया।
कबड्डी लीग के आयोजक राजूद्दीन ने बताया कि जिले के विभिन्न ब्लॉकों में भी भविष्य में ऐसे टूर्नामेंट आयोजित किए जाएंगे।
समापन समारोह में कई गणमान्य लोग, पूर्व जनप्रतिनिधि, शिक्षक और स्थानीय सरपंच भी उपस्थित रहे।
