फिरोजपुर झिरका में सरकारी मॉडल डिग्री कॉलेज की नींव की खुदाई करती जेसीबी मशीन।
फिरोजपुर झिरका (मेवात)। जिले के फिरोजपुर झिरका में राजकीय मॉडल डिग्री कॉलेज के स्थायी भवन का निर्माण कार्य औपचारिक रूप से शुरू हो गया है। यह तीन मंजिला आधुनिक कॉलेज भवन करीब 8 करोड़ 62 लाख रुपये की लागत से तैयार किया जा रहा है, जिसे अगले दो वर्षों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। निर्माण कार्य का ठेका गोरी बिल्डकॉम प्राइवेट लिमिटेड को दिया गया है। कॉलेज भवन कृषि विभाग द्वारा स्थानांतरित की गई लगभग पांच एकड़ भूमि पर बनाया जा रहा है।
इस महत्त्वपूर्ण शैक्षणिक परियोजना की आधारशिला 4 फरवरी 2019 को नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर से एक लाइव कार्यक्रम के माध्यम से रखी थी। यह कॉलेज केंद्र सरकार की मॉडल डिग्री कॉलेज योजना के तहत स्वीकृत हुआ, जिसे हरियाणा सरकार ने बजट और भूमि उपलब्ध कराकर धरातल पर उतारने का कार्य किया।
वर्तमान में यह कॉलेज शैक्षणिक सत्र 2021–22 से एक वैकल्पिक भवन में संचालित हो रहा है, जहां हिंदी, अंग्रेजी, राजनीति विज्ञान और इतिहास विषयों में लगभग 260 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं।
कॉलेज की मंजूरी के पीछे मेवात आरटीआई मंच के लंबे और ऐतिहासिक संघर्ष की अहम भूमिका रही है। मंच की ओर से सरकारी कॉलेज की मांग को लेकर 9 से 13 जुलाई 2017 को बड़कली चौक पर पहला धरना दिया गया। इसके बाद 29 सितंबर 2017 को तत्कालीन शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा को ज्ञापन सौंपा गया।
इसके पश्चात 9 से 11 जुलाई 2018 और फिर 1 से 5 नवंबर 2018 तक दोबारा आंदोलन कर केंद्र और राज्य सरकार का ध्यान फिरोजपुर झिरका की ओर आकर्षित किया गया। इन्हीं आंदोलनों के परिणामस्वरूप कॉलेज को स्वीकृति मिली।
मेवात आरटीआई मंच के संरक्षक राजूद्दीन ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और तत्कालीन शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा को ज्ञापन देकर इस मांग को मजबूती से रखा गया था, जिसके चलते कॉलेज को मंजूरी मिली।
वहीं, राज्य पुरस्कार विजेता सबीला जंग ने कहा कि इन प्रयासों से फिरोजपुर झिरका और पुन्हाना जैसे पिछड़े क्षेत्रों में सरकारी कॉलेज अस्तित्व में आए।
एसडीओ आस मोहम्मद के अनुसार कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है, जो आने वाले समय में पूरे क्षेत्र की शिक्षा व्यवस्था को नई मजबूती देगा।