मतगणनों केंद्रों पर सुरक्षा व जरूरी प्रबंध किए सुनिश्चित- जिला निर्वाचन अधिकारी धीरेंद्र खड़गटा

तीनों विधानसभा क्षेत्रों में मतगणना के लिए लगाई 14-14 टेबल


नूंह, 7 अक्टूबर- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला के तीनों विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना शहीद लेफ्टिनेंट किरण शेखावत राजकीय महिला महाविद्यालय सालाहेड़ी में  कल 8 अक्टूबर को प्रात: 8 बजे से शुरू होगी। तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए एक ही भवन में तीन अलग-अलग हॉल में मतगणना केंद्र बनाए गए हैं, जहां पर मतगणना स्टाफ के लिए 14-14 टेबल लगाई गई हैं, प्रत्येक टेबल पर एक बार में एक ईवीएम को ओपन करते हुए मतगणना का कार्य किया जाएगा। इसके अलावा प्रत्येक मतगणना केंद्र में दो और टेबल लगाई गई हंै, जिन पर एक पोस्टल बैलेट के लिए तथा एक ईटीपीबीएस से प्राप्त वोटो की गिनती की जाएगी। तीनों मतगणनों केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ अन्य तैयारियां व जरूरी प्रबंध सुनिश्चित कर दिए गए हैं।
उपायुक्त ने बताया कि चुनाव आयोग की ओर से तीनों विधानसभा क्षेत्रों में मतगणना के लिए अलग-अलग तीन मतगणना पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है, जिसके तहत नूंह विधानसभा क्षेत्र में जे. मंजूनाथ, फिरोजपुर झिरका में कृत्यनंद रंजन तथा पुन्हाना में अवधेश कुमार तिवारी को पर्यवेक्षक बनाया गया है। इन तीनों मतगणना पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में आज मतगणना पार्टियों की द्वितीय रेंडमाइजेशन हुई। रेंडमाइजेशन के बाद मतगणना पार्टियों को विधानसभा क्षेत्र अलॉट किया गया। इसके बाद संबंधित विस क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी की उपस्थिति में फाइनल रिहर्सल करवाई गई, जिसमें मतगणना स्टाफ को मतगणना से संबंधित उनके कार्यों व जिम्मेवारियों के बारे में जानकारी दी गई। उपायुक्त ने बताया कि नूंह विधानसभा क्षेत्र में कुल 201 मतदान केंद्र थे और मतगणना केंद्र में 14 टेबल लगाई गई हैं, इस हिसाब से इस विस क्षेत्र में 15 राउंड में मतगणना का कार्य पूरा होगा। इसी प्रकार फिरोजपुर झिरका विस क्षेत्र में कुल 258 मतदान केंद्र थे और मतगणना केंद्र में 14 टेबल लगाने के बाद यहां पर 19 राउंड में मतगणना होगी। पुन्हाना विस क्षेत्र में कुल 196 मतदान केंद्र थे और मतगणना केंद्र में 14 टेबल लगाने के बाद यहां पर पूरे 14 राउंड में मतगणना का कार्य होगा। एक टेबल पर मतगणना स्टाफ के रूप में तीन कर्मचारी नियुक्त रहेंगे, जिसमें एक काउटिंग सुपरवाइजर, एक काउंटिंग एसीसटेंट व एक माइक्रो आब्जर्वर्स शामिल है। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक, नगराधीश अशोक कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *